नमस्ते, मेरा नाम तपस रंजन नायक है। आज से मैं इस ब्लॉग साइट में डेली न्यूज़लेटर पोस्ट करूँगा सेल्फ इम्प्रूवमेंट, सेल्फ ग्रोइंग के ऊपर। मैं कोई थैरेपिस्ट या कोई स्पेशलिस्ट नहीं हूँ, लेकिन फिर भी अपने अनुभव को शेयर करूँगा कि मैंने कैसे अपने आप को, अपने सोल को प्योर किया। वो कौन से स्टेप्स हैं जिनका सहारा लेकर आज मैं यह न्यूज़लेटर लिखने की हिम्मत जुटा पाया। मेरे साथ आज से चलिए एक लाइफ जर्नी में जिसमें आपको कभी खुद को कम समझने की गलती को सुधारने की बहुत सारी सीखें मिलेंगी। अगले पोस्ट के लिए रेडी रहना, कुछ डीप बातें आने वाली हैं। Thanks, Your Tapas